अखिलेश को ‘छोड़’ आए मुलायम ने कहा, ‘परिवार एक, नहीं है कोई झगड़ा’

मुखिया मुलायमलखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि वह आखिर तक लोहिया के सिद्धांतों पर चलेंगे। समाजवादी परिवार के बीच हुई लड़ाई खत्म करने के मकसद से उन्होंने कहा, ‘पार्टी में कोई झगड़ा नहीं, सब‍ एक हैं।’

मंगलवार दोपहर बाद मुलायम ने प्रेस कांफ्रेंस में यह बातें कहीं। इस बैठक में मुलायम के साथ शिवपाल यादव मौजूद थे, लेकिन सीएम अखिलेश यादव नहीं आए।

अखिलेश सीएम रहेंगे या नहीं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सीएम से किसी को आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग षडयंत्र कर रहे हैं। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी एक हैं। प्रदेश और देश की जनता हमारे साथ है।

2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के सीएम चेहरे पर उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव के बाद सीएम तय करेंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि जिसे विधायक चुनेंगे, उसे ही सीएम बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि साल 2012 में मेेरे नाम पर बहुुमत मिला। शिवपाल वापस मंत्री पद लेंगे या नहीं, इसके जवाब में मुलायम ने कहा कि यह फैसला सीएम करेंगे। अन्य बर्खास्त मंत्रियों पर फैसले की गेंद भी मुलायम ने अखिलेश के पाले में डाल दी।

प्रेस कांफ्रेंस में मुलायम के सामने अमर सिंह का नाम भी आया। जवाब में उन्होंने कहा कि अमर को बीच में क्यों लाते हो। उनको बीच में लाने का क्या मतलब है। कुछ लोग उनके खिलाफ बोलते हैं, लेकिन ऐसे लोगों के पास जनाधार नहीं है। रामगोपाल पर मुलायम ने कहा, ‘उनकी बातों का अब कोई मतलब नहीं है।’

परिवार में चल रही उठापटक के बीच सीएम की गद्दी पर भी सवाल उठा तो उन्होंने कहा कि दो महीने बचे हैं, सीएम की गद्दी संभालने का क्या मतलब है। इस कांफ्रेंस में यह भी साफ हो गया कि समाजवादी पार्टी अब शिवपाल यादव चलाएंगे, जबकि सरकार का पूरा काम अखिलेश यादव संभालेंगे।

LIVE TV