मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ में पकड़ा गया शातिर वाहन चोर

रिपोर्ट- VIJAY KUMAR

मुज़फ्फरनगर-मुज़फ्फरनगर बुढाना पुलिस व बदमाशो की उस समय मुठभेड़ हो गयी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग अभियान चलाया हुआ था ।पुलिस ने चैकिंग के दौरान सामने से आ रही दो बाइको पर सवार छह युवकों को देखा तो उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देख बदमाश भागने लगे पुलिस ने 6 बदमाशों में से 3 को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया 3 फरार हो गए।।पुलिस ने दो तमंचे कारतूस व चोरो की निशानदेही से चोरी की 7 बाइक बरामद कर ली है ।पुलिस फ़रार 3 बदमाशो की तलाश में जुटी हुई है ।

दरअसल मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के शफीपुर पट्टी का है जहा बुढाना कोतवाली प्रभारी कुशलपाल सिंह को एक चोर गिरोह के क्षेत्र में होने की सूचना मिली ।तो बुढाना कोतवली पुलिस की एक टीम ने शफीपुर पट्टी रॉड पर चैकिंग अभियान चला दिया ।जेसे ही ये बाइक चोर पुलिस के निकट पहुचे तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो ये बदमाश पुलिस को देख बाइक छोड़ भागने लगे।

जगत गुरु रामभद्राचार्य को मिली डीलिट् मानत की उपाधि

जिस पर पुलिस ने 6 बदमाशो में से 3 बदमाश अमन अमित ओर ललित को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके तीन अन्य साथी लाखन कपिल विनय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही से 7 बाइक बरामद कर ली है ।पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से दो तमंचे कारतूस बरामद किया है ।पुलिस फरार बदमाश की तलाश में लगातार दबिश कर रही है ।

LIVE TV