मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब !

रिपोर्ट- विवेक दुबे

इटावा: इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार लोकसभा चुनाव को शांति पुर्वक करवाने के लिए पुलिस को दिए गए कड़े निर्देश के बाद आज क्राइम ब्रांच ओर सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली |

क्राइम ब्रांच ओर सिविल लाइन पुलिस नगला सरैया के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कचौरा रोड से एक कार हौंडा अमेज जो कि बिना नम्बर के है उसमें अवैध शराब भरी है|

विदाई होते ही दुल्हन हो गयी किडनैप, मचा बवाल !

जिसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा बताई गई कार आता देखा जिसको पुलिस ने रोकना चाहा लेकिन कार चालक कार को लेकर भागने लगा|
जिसके बाद कार चालक कार को मन्दिर के पास छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है|

पुलिस द्वारा आरोपी कर पास से 365 अवैध रूप से शराब के कोटर बरामद हुए है पुलिस की शक्ति से पूछताछ के बाद आरोपी ने अवैध शराब बनाने बाले अड्डे पर जाकर 2 ड्रम, 3 किलो यूरिया और शराब में उपयोग किये जाने वाले सामान भी बरामद किए है ।

LIVE TV