मुंबई में गैस सिलेंडर फटने से 6 मरे

मुंबईमुंबई| मुंबई की एक निर्माणाधीन इमारत में बुधवार रात को गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में छह मजदूरों की मौत हो गई।

बीएमसी आपदा नियंत्रण के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जुहू के गुलमोहर रोड पर 13 मंजिली प्रार्थना इमारत में रात लगभग 10 बजे हुई।

हालांकि, एक छोटे से क्षेत्र में ही लगी, जिस पर बाद में काबू पा लिया गया।

घटनास्थल पर 24 मजदूर काम कर रहे थे, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन बीएमसी के कूपर अस्पताल में इनमें से छह को मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: गरीबों को सरकार की बड़ी राहत, अन्न के लिए नहीं पड़ेगा भटकना

घटना में घायल हुए आठ लोगों का इलाज चल रहा है जबकि छह को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

LIVE TV