मिस्टर बजाज लौटे हीरो बनकर, क्या अनुराग है असली विलेन?

स्टाक प्लस का मशहूर शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’  हमेशा ही किसी न किसी मोड़ से भरा रहा है. इस ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरे शो में एक नया मोड़ आने वाला है. शो में एक बार फिर करण सिंह ग्रोवर की धमाकेदार एंट्री हुई है. इस बार उनकी एंट्री से क्या माल मचता है शो में ये तो देखने वाली बात होगी. फिल्हाल एक प्रोमो रिलीज़ किया गया है जिसमें उनकी एंट्री देखने वाली है.

prerna

शुरुआत से ही हिचकोले खाती हुई इस धारावाहिक की कहानी में एक नया मोड़ आ गया है। कहानी में अनुराग प्रेरणा को हावड़ा ब्रिज से नीचे धकेल देता है। प्रेरणा को बचाने के लिए करण सिंह ग्रोवर की धमाकेदार एंट्री होती है। चैनल के अकाउंट से सोशल मीडिया पर एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें अनुराग प्रेरणा से अपने प्यार की हद के बारे में पूछता है। प्रेरणा कहती है कि वह अनुराग से इतना प्यार करती है कि उसके लिए अगर अपनी जान भी दे, तो वो भी कम है। और इसी के साथ अनुराग प्रेरणा को नीचे पानी में धकेल देता है। प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि डूबती प्रेरणा को बचाने के लिए करण सिंह ग्रोवर मिस्टर बजाज के रूप में एंट्री लेते हैं।

जब इस धारावाहिक का प्रसारण होना शुरू हुआ था, तब करण को नकारात्मक किरदार में देखा गया था। बाद में उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था। अब इस नए प्रोमो में फिर से वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए नजर आए। लेकिन इस बार उनका किरदार विलेन का नहीं बल्कि हीरो का लग रहा है।

LIVE TV