
दुनिया के तमाम देशों और अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार के जीव जंतु पाए जाते हैं। यह इसलिए क्योंकि वे जीव-जंतु वहां की जलवायु के हिसाब से ही ढले होते हैं। हालाकि वैज्ञानिक भी रोजाना नई-नई खोज कर कई तरह की प्रजाति के जीव-जंतुओं की खोज करने में लगे हुए हैं। वहीं कुछ जो अब धरती से विलुप्त हो चुके हैं उन पर भी रिसर्च चलती रहती है। हाल ही में जापान के वैज्ञानिकों ने भालू की एक नई प्रजाति की खोज की है।
वैज्ञानिकों की इसकी खासियत के चलते इसे पानी वाला भालू नाम दिया है। दरअसल उनके मुताबिक यह भालू केवल पानी में ही रहने में सक्षम है इस कारण से ही वैज्ञानिकों ने इसे पानी वाला भालू नाम दिया है।
पेड़ों पर उगाई जाती हैं कुर्सियां, कीमत कर देगी हैरान
वैज्ञानिकों का कहना है कि जब शुरुआत में इस भालू की खोज हुई तो इसके अंगों की बनावट के मुताबिक ही इसे भालू नाम दिया गया था लेकिन जब वैज्ञानिकों ने इस पर रिसर्च की तो पता चला कि यह सिर्फ पानी में ही रह सकता है।
जानियें करीना क्या करना चाहती हैं 70 साल उम्र तक
इसी खासियत के चलते ही इसे पानी वाला भालू नाम दिया गया है। भालुओं की इस प्रजाति को वैज्ञानिकों ने माइक्रोबायोटिक प्रजाति नाम दिया है। यह भालू केवल पानी में ही रहने में सक्षम है और इसके सामान्य भालुओं की अपेक्षा दो पैर अधिक हैं।