इस लड़की से शादी करने पर हर महीने मिलेगी 60 लाख पॉकेट मनी, क्या आप हैं तैयार…

कहते हैं जीवन में पैसा चाहें जितना कमा लो, लेकिन अगर प्यार नहीं मिला तो जिंदगी अधूरी है। जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ ब्रिटेन में रहने वाली एक लड़की के साथ।

60 लाख पॉकेट मनी

17 साल की उम्र में इस लड़की ने लॉटरी के जरिए करोड़ों रुपए तो जीत लिए, लेकिन 23 साल की होने के बाद भी उन्हें आजतक सच्चा प्यार नहीं मिला।

अब उसने अपने प्यार को तलाशने का अनोखा तरीका इजाद किया है।

जो भी मिला, उसने किया पैसों से प्यार

दरअसल, 23 साल की जेन पार्क 17 साल की उम्र में ही लॉटरी के जरिए करोड़पति बन गई थी। लॉटरी से मिले पैसों से उसने काफी एश—ओ—आराम की, लेकिन इसके बावजूद उसने प्यार में कई बार धोखा खाया।

वह हमेशा से सच्चे प्यार की तलाश रही, लेकिन सभी ने उसके पैसों से प्यार किया।

परफेक्ट मैच की तलाश में हैं जेन जेन अब खुद को काफी अकेला महसूस करती हैं।

शर्मनाक! ओछी हरकत पर उतारु PAK सरकार, भारतीय राजनायिकों इस कदर कर रहा शोषण

इसी अकेलेपन को दूर करने के लिए जेन ने एक वेबसाइट लांच कर अपने लिए परफेक्ट मैच की तलाश की और कहा कि यदि उसको उसका प्यार मिल जाता है तो वह उसको एक साल के लिए 60 हजार पौंड यानी करीब 60 लाख रुपए देगी।

ब्वॉयफ्रेंड की पोस्ट के लिए योग्य कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। जेन का कहना है कि उन्हें एक ऐसे रिश्ते की तलाश है, जो वफादार हो और जिसे धन-दौलत से मतलब न हो।

LIVE TV