मिलिये जल योग की प्राचीन कला को जीवित रखने वाले योग गुरु हरेश चतुर्वेदी से

REPORT- BRIJ BHUSHAN, AGRA
आपने बाबा रामदेव का योगा देखा होगा. आपने शिल्पा शेट्टी की योगा क्लास भी देखी होगी… लेकिन आज हम आपको मिलवाते है एक ऐसे शक्स से जो योग तो करते है लेकिन जल योग।
पानी की ऊपरी सतह पर तैरते ये है आगरा के हरेश चतुर्वेदी। मूलरूप से आगरा के बाह के सिलपौली निवासी हरेश चतुर्वेदी पेशे से वकील है और आगरा के सिविल कोर्ट में वकालत करते हैं। हरेश चतुर्वेदी ऐसे ऐसे योगासन आसानी से कर लेते है जो साधारण व्यक्ति जमीन पर करने में भी असहज महसूस करते है।

जलयोग गुरु

हरेश पानी में वज्रासन, गरुणासन, पद्मासन, उत्थान पूर्वासन, संयुक्त हस्तपादासन सूर्य नमस्कार आदि योगासन आसानी से कर लेते है। जलयोग प्राचीन कला है, इससे शारीरिक और मानसिक शक्ति मिलती है।

कहा जाता है कि जल ही जीवन है। जल के अलग-अलग तरह से सेवन करने से सभी तरह के रोग में लाभ मिलता है। वहीं हरेश चतुर्वेदी का कहना है कि जलयोग न केवल उच्च रक्तचाप, कब्ज, गैस आदि बीमारियों से मुक्ति दिलाता है, बल्कि यह हमारी हड्डियों, मस्तिष्क और हृदय को मजबूत बनाने में भी खास भूमिका निभाता है।

30 साल से जल योग का प्रदर्शन करने वाले हरेश अपने इस अनोखे योग के लिए आगरा ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध है। हरेश अपने इस योग को आगरा ही नही यूपी के ज्यादातर शहरों में प्रदर्शित कर चुके है। दर्शक उन्हें आंख बंद कर एक स्थान पर तैरता देख दंग रह जाते है।

शहर में देर रात कपड़ा व्यापारी के साथ हुआ कुछ ऐसा कि देखकर उड़ गए होश

हरेश की इस योग कला को देशी ही नही विदेशियों ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि यदि स्कूलों में जल योग का प्रशिक्षण दिया जाए तो वे निशुल्क रूप से इसका प्रशिक्षण देने को तैयार हैं और वो चाहते है इस जल योग को सरकार बढ़ावा देने में सहयोग करे ताकि इस प्राचीन योग कला को बचाया जा सके।

LIVE TV