मिलिट्री अस्पताल में बिना FDA अप्रूवल वाली इस दवा से हो रहा ट्रंप का इलाज

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिलिट्री अस्पताल में भर्ती है। इसी के साथ वह अगले कुछ दिनों तक वहीं से अपना काम-काज देखेंगे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शुक्रवार को उनके डॉक्टर सीन कोनले ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप का इलाज बायोटेक कंपनी की ओर से निर्मित प्रायोगिक दवा Regeneron से किया जा जाएघा। उन्होंने बताया कि अभी तक इसी दवा को एफडीए की ओर से मान्यता नहीं दी गयी है।

आपको बता दें कि एक वीडियो में ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा था कि मैं वाल्टर रीड अस्पताल में इलाज के लिए जा रहा हूं। वैसे मैं और फर्स्ट लेडी मेलानिया ठीक हैं। लेकिन फिर भी हम इसलिए इलाज के लिए जा रहे हैं जिससे वह खत्म हो जाए। ट्रंप के प्रवक्ता केलेघ मैकएनानी की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि एहतियातन और फिजिशियन व मेडिकल एक्सपर्ट के सुझावों को मानते हुए राष्ट्रपति अगले कुछ दिनों तक वाल्टर रीड अस्पताल से ही काम काज देखेंगे।

LIVE TV