मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर तैनात सफाई कर्मचारियों की आर्थिक हालत बेहद ख़राब, नहीं मिल रही पूरी मजदूरी

Report :-राजन गुप्ता/मिर्जापुर 

देश की अर्थव्यवस्था इन दिनों मंदी के दौर से गुजर रही हैं तो बेरोजगारी के भी आंकड़े बढ़ते ही चले जा रहे हैं कहीं रोजगार न मिलने के कारण पढ़े लिखे नौजवान डिलीवरी बॉय ही बन चुके थे अब सफाई कर्मी भी बने नजर आ रहे हैं.

हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर तैनात सफाई कर्मचारियों की यहां पर काम करने वाले ज्यादातर युवा पढ़े लिखे हैं कोई कोई तो ग्रेजुएट भी है और अधिकांश ग्रेजुएशन कर रहे हैं .

सफाईकर्मी

प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही वर्दी पहन कर तैयार हो जाते हैं और ट्रेन के आने और जाने के बाद साफ सफाई में मे जुट जाते हैं यह काम इनका शौक नहीं बरन मजबूरी है.

इन युवाओं को कोई काम न मिलने के चलते रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार के अंडर में साफ सफाई का काम कर रहे हैं चाहे प्लेटफार्म पर झाड़ू लगाना हो पोछा लगाना हो कूड़ा उठाना हो या टॉयलेट साफ करना है सभी काम यह करते नजर आ रहे हैं.

लखनऊ में दबंगों ने अधिवक्ता के घर में घुसकर की पिटाई, शिकायत पर जान से मारने की धमकी

इन युवाओं ने बताया की कहीं कोई काम ना मिलने के कारण हम यहां काम करने को मजबूर हैं क्या करें पेट पालना जो है.

इन नव युवकों से आठ 8 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी कराई जाती है कहा तो गया था की 10,000 रुपए महीने दिए जाएंगे परंतु 15 दिन का जो हिसाब हुआ उसमें ₹200 प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया गया है। यानी कि भुगतान में भी लोचा है ।

LIVE TV