मिर्जापुर में स्वच्छता बनी मजाक, 1000 लोगों पर है सिर्फ एक शौचालय

रिपोर्ट :-  राजन गुप्ता 

मिर्ज़ापुर नगर में स्वच्छ भारत अभियान मजार जनसंख्या एक तरफ तो प्रधानमंत्री घर घर शौचालय बनवा रहे हैं ताकि लोगों को शौच के लिए बाहर न जाना पड़े तो दूसरी ओर मिर्ज़ापर  नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 10 संभाल संग मोहाल के छोटा मिर्जापुर में स्थित सार्वजनिक शौचालय अभी तक चालू नहीं किया जा सका है.

मिर्जापुर

जिससे यहां रह रहे लगभग 1000 लोगों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ रहा है। बस्ती के लोग रेलवे लाइन या नालियों का सहारा शौच के लिए ले रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 1 वर्ष पहले यह बताते हुए  यहां का सार्वजनिक  शौचालय  तोड़ दिया गया था  कि 1 महीने में  दूसरा नया आधुनिक सार्वजनिक शौचालय बन कर  आप लोगों को  इस्तेमाल के लिए  मिल जाएगा।

गंदगी से बुरी तरह बीमार हो चुका है कानपुर शहर, कोशिश के बाद भी नहीं सुधर रहे हालात

परंतु  1 वर्ष  से अधिक समय बीत जाने के बाद भी  अभी तक  मौके पर कोई निर्माण कार्य  शुरू नहीं हुआ है। शौचालय ना होने के कारण छोटा मिर्जापुर बस्ती में  रहने वाले  परिवारों को  शौच के लिए काफी  दिक्कत उठानी पड़ रही है।

ऐसा नहीं है  कि इन लोगों ने  इसकी शिकायत  ना की?  हो परंतु  आश्वासन के अलावा  इन्हें कभी कुछ मिला नहीं और आज भी है  खुले में शौच करने को  विवश है.

LIVE TV