मिर्जापुर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी ने किया पैदल मार्च

Report: राजन गुप्ता/मिर्जापुर 

शांति और कानून व्यवस्था बनायें रखने के लिये जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नगर की सड़को पर रूट मार्च किया। दलबल के साथ चक्रमण कर उपद्रवकारी तत्वों की जानकारी तत्काल देने को कहा।

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के पारित होने के बाद समाज में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत, अपराधियों में खौफ पैदा करनें तथा अमन पसन्द लोगो में विश्वास बनाये रखनें हेतु क्यूआरटी, पीएसी व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में रूट मार्च किया।

पैदल मार्च

रूट मार्च का आरम्भ थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के मुकेरी बाजार से हुई जो गुडहट्टी, पानदरीबा, बुढेनाथ, टेढीनीम, नारघाट चौराहा, बल्ली का अड्डा, इमामबाड़ा से वापस लालडिग्गी, गणेशगंज तिराहा पर समाप्त हुआ।

झाँसी में रशियन आर्म्स फोर्स और इंडियन आर्मी कर रहे इंदिरा सीरीज में सहभागिता

जिलाधिकारी ने अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा। कहा कि देश और समाज की भलाई के लिए कानून बना है। कुछ जगहों पर लोगों द्वारा गुट बनाकर उपद्रव किया गया है।

उनकी मंशा को ध्वस्त करने की लोगों से अपील की । कहा कि सोशल मीडिया पर भी निगाह रखी जा रही है और उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने को कहा –

LIVE TV