आईपीएल के बाद अब होगा मिनी आईपीएल

मिनी आईपीएलनई दिल्ली : क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड बड़ा तोहफा लेकर आया है। बोर्ड ने ऐलान कर दिया है कि मिनी आईपीएल होगा। क्रिकेट का यह नया वर्जन हर साल सितम्बर में खेला जाएगा। इस तरह से अब से साल में दो बार आईपीएल का आयोजन होगा।

बीसीसीआई अध्‍यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिरके ने शुक्रवार को धर्मशाला में बोर्ड की वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद यह जानकारी दी।

मिनी आईपीएल को लेकर बोले ठाकुर

उन्‍होंने कहा, “बीसीसीआई ने हर साल सितंबर में मिनी आईपीएल के आयोजन का फैसला लिया है।” अनुराग ठाकुर ने इसे मिनी आईपीएल और आईपीएल ओवरसीज नाम दिया। टूर्नामेंट की तारीखों और फॉर्मेट का एलान जल्‍द होगा। दो सप्‍ताह के इस टूर्नामेंट में कम मैच खेले जाएंगे।

टी20 चैंपियंस लीग रद्द होने के बाद से ही बीसीसीआई इस पर विचार कर रही थी। बोर्ड भी अपने क्रिकेट कैलेंडर को मेन्टेन रखने और कमाई में ज्यादा इजाफा करने के लिए इसको लाया है। इस टूर्नामेंट के लिए अभी जगह को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। लेकिन चर्चा है कि यूएई या अमेरिका में भी कराया जा सकता है।

LIVE TV