मिड-डे मिल का हाल! 81 बच्चों में बांटा गया 1 लीटर दूध, वीडियो वायरल

Report – Ravi Pandey

सोनभद्र – एक लीटर दूध को 81बच्चो में बांटा गया। यह सुन आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच्चाई है और इसे सम्भव कर दिखाया है उत्तर प्रदेश का बेसिक शिक्षा विभाग ने । यह सब सूबे के आखिरी और देश के 115 अति पिछड़े जिलो की सूची में शामिल सोनभद्र में हुआ है।

जिले के चोपन विकास खण्ड के कोटा ग्राम पंचायत के सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय पर मिड डे मील में अनियमितता का मामला बुधवार को एक लीटर दूध में पानी मिलाकर 81 बच्चो में बांटने का वीडियो सामने आया है। यहां हम नियमो की बात करे तो एक बच्चे को 150 से 200 मिलीग्राम दूध देना है। इसकी सूचना अधिकारियों को मिलने पर बच्चो को दोबारा भी पिलाया गया। दूध का मामला सामने आने पर बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कम्प गया। वही स्कूल की जांच में पहुंचे एबीएसए मुकेश कुमार ने शिक्षामित्र को स्कूल से कार्यमुक्त कर दिया।

सोनभद्र जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय सलईबनवा में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। इस प्राथमिक विद्यालय में कुल 171 छात्रों का नामंकन है। शासन के निर्देश पर प्रत्येक बुद्धवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चो को मिड – डे- मील के अंर्तगत प्रत्येक बच्चो को 150 – 150 मिलीग्राम दूध दिया जाने का नियम है। यहां बुधवार को कुल 81 बच्चे उपस्थित रहे जिन्हें विद्यालय के स्टाफ द्वारा एक लीटर दूध में पानी मिलाकर बांटा गया। विद्यालय स्टाफ के इस कारनामे का वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारियों में हड़कम्प मच गया।

विद्यालय की रसोईया ने बताया कि ऐसा हर बार होता है लेकिन शिकायत पर कार्रवाई नही होती है जबकि हमेशा दूध में पानी और चीनी मिलाकर बच्चो में बांटा जाता है। एक पैकेट दूध था जिसमे एक बाल्टी पानी मिलाकर 85 बच्चो को पिलाया था।

वहीं इस पूरे मामले का वीडियो बनाने वाले स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया कि दूध में पानी मिलाकर बच्चो को पिलाया जा रहा है। वह जब विद्यालय पर पहुंचा तो अमूल ब्राण्ड के दूध में हैण्डपम्प से पानी मिलाकर उपस्थित 81 बच्चों को पिलाया गया। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया।

आचार्य सत्येंद्र दास से मिले आजम खान, उर्दू और हिंदी में लिखी ‘जय श्री राम’ नाम की चुनरी..

इस पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार राय ने बताया कि सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय पर कुक द्वारा एक लीटर दूध में 81 बच्चो को दूध पिलाने की बात सामने आई थी। लेकिन जैसे ही दूध कम होने की सूचना मिली तो बच्चो को पुनः दूध मानक के अनुसार दिया गया।

LIVE TV