मासिक धर्म पर फैले झूठ को समाप्त करने के लिए ये काम करने जा रहे हैं अक्षय

लखनऊ। मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं को दूर करने और लोगों में जागरूकतता लाने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार ने लखनऊ में रन4नाइन मैराथन की शुरुआत की।

अक्षय ने मैराथन में महिला बाइकर्स के एक समूह में शामिल होकर कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर बाइकर्स के साथ एक तस्वीर भी साझा की। तस्वीर में फिल्म ‘पैडमैन’ के अभिनेता बाइक राइडर्स के साथ पोज देते देखे जा सकते हैं।

‘अभिनंदन वर्धमान को मिले सर्वोच्च सैन्य सम्मान ’

आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अक्षय ने पिंक पैंट्स को भी सपोर्ट किया। उन्होंने लिखा, ” रूढ़िवादिता को तोड़ते हुए, इन बाइकर्स क्वीन्स के साथ रन4नाइन में। बाइकर रानी लखनऊ में।

LIVE TV