चीन का पहला मालवाहक अंतरिक्षयान प्रक्षेपित होगा

मालवाहक अंतरिक्षयानबीजिंग। चीन अपने प्रथम मालवाहक अंतरिक्षयान तियानझू-1 को हेनान प्रांत के वेनचांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से गुरुवार को प्रक्षेपित करेगा। 

यह भी पढ़े : सेल्फ डिफेंस सिखाते-सिखाते हुआ प्यार…फिर हो गया कुछ ऐसा कि जला डाला सबकुछ

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, केंद्र ने मंगलवार को इस प्रक्षेपण की अंतिम रिहर्सल की। इस दौरान प्रक्षेपण के लिए प्रयोग में होने वाले रॉकेट, अंतरिक्षयान, प्रक्षेपणस्थल और जांच और नियंत्रण और संचार प्रणालियां शामिल हैं।

यह भी पढ़े : ओवैसी का पीएम मोदी को ओपन चैलेंज, दम है तो यहां पर आकर दिखाओ 56 इंच का सीना

इस रिहर्सल से पहले स्टाफ ने रॉकेट की हर्मेटीसिटी, बिजली और इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियों की जांच पूरी की। इस दौरान पाया गया कि सभी प्रणालियां सही तरीके से काम कर रही हैं और तकनीकी रूप से सक्षम हैं।

यह भी पढ़े : विरोधी ही नहीं अपनों पर भी सख्त सीएम योगी, एक फैसले से शिवराज को रोजाना करोड़ों की चोट

चीन द्वारा स्वतंत्र रूप से तैयार किया गया यह पहला मालवाहक अंतरिक्षयान है।

यह भी पढ़े : SC ने दिया आदेश, बाबरी मामले में आडवाणी-जोशी समेत 13 नेताओं पर साजिश का चलेगा केस

LIVE TV