मालदीव की ‘फ्राइडे मस्जिद’ के संरक्षण को लेकर भारत की तरफ से मदद का ऐलान- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव की ‘फ्राइडे मस्जिद’ के संरक्षण को लेकर भारत की तरफ से मदद का ऐलान किया है. यह मस्जिद कीमती मूंगा पत्थरों से बनी है.

मालदीव की संसद ‘मजलिस’ को संबोधित करते हुए शनिवार को मोदी ने कहा कि भारत-मालदीव का रिश्ता इतिहास से भी ज्यादा पुराना है. इसलिए मालदीव की ‘फ्राइडे मस्जिद’ के संरक्षण की जिम्मेदारी भारत उठाएगा. बता दें कि यह मस्जिद ‘हुकुरु मिस्की’ के नाम से भी प्रसिद्ध है.

पीएम मोदी ने कहा कि यह दुनिया की इकलौती ऐतिहासिक मस्जिद है जिसका निर्माण मूंगा पत्थरों से किया गया है. मोदी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मालदीव सतत विकास की ओर अग्रसर हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का हिस्सा बन गया है.’

 

थाने में युवक से गलती से चली गोली, हुई मौत, फिर पुलिस ने किया शर्मसार करने वाला काम !…

 

वहीं, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह ने भी भारत की अनुदान राशि को सम्मानजक स्वीकार करते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा ‘फ्राइडे मस्जिद’ का संरक्षण किए जाने के लिए भारत का धन्यवाद किया.1658 में बनी फ्राइडे मस्जिद काफु एटोल के माले शहर में

बनी सबसे पुरानी और सुन्दर मस्जिदों में शुमार है. इस मस्जिद को समुद्री संस्कृति वास्तुकला के अद्भुत उदाहरण के रूप में 2008 में यूनेस्को की विश्व धरोहर संस्कृति सूची में प्राथमिक तौर पर शामिल किया गया था.

शुक्रवार को यहां नमाज अता करने सैकड़ों की तादाद में लोग आते हैं. हालांकि इसकी कैपसिटी इससे कहीं ज्यादा है. इसमें करीब 10,700 लोगों के एक साथ बैठकर नमाज पढ़ सकते हैं.

 

LIVE TV