मार्क जुकरबर्ग ने बेच दिए फेसबुक के 9.50 करोड़ शेयर

मार्क जुकरबर्गन्यूयॉर्क। अपने दान के साथ दुनिया को बेहतर बनाने के लक्ष्य के साथ ही सोशल नेटवर्किं ग दिग्गज फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने 17 से 18 नबंवर के बीच फेसबुक के 9.5 करोड़ स्टॉक की बिक्री की है।

यह जानकारी नियामक में दाखिल रपट से मिली है। इससे पहले अक्टूबर में भी फेसबुक ने 19 करोड़ शेयर बेचे थे। फोर्ब्स की रपट में सोमवार को बताया गया कि जुकरबर्ग ने कहा है कि साल 2018 तक वह हर साल फेसबुक के एक अरब से ज्यादा शेयर नहीं बेचेंगे।

रपट में कहा गया है, “जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 52 अरब डॉलर है। शेयरों की बिक्री के बावजूद पिछले साल उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ, क्योंकि फेसबुक के शेयरों की कीमत बढ़ गई।”

सितंबर में चान और जुकरबर्ग ने अगले दशक में बीमारियों से लड़ने के लिए तीन अरब डॉलर खर्च करने का वादा किया है। फेसबुक के सीईओ ने उस वक्त कहा था कि अगर वह कोई नया उपकरण विकसित करेंगे तो वह दुनिया भर के वैज्ञानिकों का सशक्तीकरण करेंगे, ताकि उन्हें तेजी से प्रगति और सफलता मिलेगा। फोर्ब्स के अनुमान के मुताबिक, जुकरबर्ग वर्तमान में दुनिया के चौथे अमीर व्यक्ति हैं।

LIVE TV