मार्केट में धमाल मचाने को फिर से आ रहा है बजाज चेतक, जानिए इस बार क्या होगा खास

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) कंपनी आज अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च करने वाली है. दिल्ली में आज एक इवेंट के दौरान इसे लॉन्च किया जाएगा. माना जा रहा है कि लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी इलेक्टइक फ्यूचर को लेकर भी बड़े ऐलान कर सकती है. कंपनी के लिए ये स्कूटर बेहद खास माना जा रहा है कि क्योंकि ये उनका पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका नाम ‘चेतक ‘ हो सकता है. दरअसल बजाज ऑटो ने चेतक 2006 में चेतक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था. इसके बाद कुछ सालों तक कंपनी का पूरा फोकस केवल बाइक पर था, लेकिन अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ बजाज ऑटो स्कूटर की दुनिया में वापसी कर रहा है.

bajaj chetak

बुधवार को इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च इवेंट में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी शामिल होंगे. बता दें, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च के साथ ही बजाज ऑटो कंपनी एक बार फिर स्कूटर की दुनिया में वापसी करेगी.

कैसा रहेगा लुक-

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक पुराने स्कूटर की तरह हो सकता है. ये स्कूटर रेट्रो लुक के साथ स्पोर्टी सुक में हो सकता है. वहीं ेतक चिक के नाम से इस स्कूटर के फ्रंट और रीयर दोनों में डिस्क ब्रेक हो सकता है. इसके फ्रंट एड पर LED लैंप भी हो सकता है.

राजधानी में आज होगी कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत, खुद सीएम करेंगे शुभारंभ

वहीं बात करें सेफ्टी की तो इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल होगा, जिसमें बैटरी रेंज, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर की जानकारी भी मिलेगी

क्या होगी कीमत

बात करें कीमत की तो बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 60 हजार रुपए के आसपास हो सकती है.  बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि 60 हजार रुपये के आसपास कीमत हो सकती है.

LIVE TV