बिलकुल नए अवतार में लाँच होगी मारुति सुजुकी की ये कार, खरीदने को हो जाएँ तैयार…

देश की कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगनआर को पहले ही 7 सीटर में लांच करने की घोषणा कर दी थी।

सुजुकी ने साल 2013 में सबसे पहले इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान 7-सीटर कॉन्सेप्ट वैगनआर की झलक पेश की थी। वहीं अब मारुति सुजुकी वैगनआर की नई जनरेशन की लॉन्च तारीख को लेकर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर कई दावे किए जा रहे हैं।
लाँच होगी मारुति सुजुकी की ये कार
ऐसे में माना जा रहा है कि इस कार की लॉन्चिंग डेट लीक हो गई है। दरअसल, पहले उम्मीद की जा रही थी कि 2019 वैगनआर को अगले साल के पहले तीन महीनों में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन अब मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक मारुति सुजुकी की नई हैचबैक अगले महीने यानी की 23 जनवरी 2019 को लॉन्च होगी।

इस लॉन्चिंग को मारुति सुजुकी की तरफ से साल के पहले महीने में एक बड़े इवेंट के तौर पर देखा जा रहा है। रिपोट्र्स की मानें तो भारत की दिग्गज कार निर्माता अपनी नई हैचबैक को नए प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च करेगी। 2019 वैगनआर मौजूदा वैगनआर के मुकाबले ज्यादा बड़ी और स्टाइलिश होगी।
पत्रकार ने जीत ली सम्मान की लड़ाई, मौलाना अजमल को मांगनी पड़ी माफ़ी…
पिछले दिनों सात सीटर वैगनआर जापान की मार्केट में सुजुकी सोलिओ के नाम से उपलब्ध है। फिलहाल भारत में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिससे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की कुछ जानकारियां सामने आ गई हैं।

इंडिया स्पेसिफिकेशन वाली वैगनआर जापान की मॉडल से बिल्कुल अगल होगी। इसकी कीमत करीब 4 से 6 लाख रुपए के बीच होगी।

2019 वैगनआर का भारतीय बाजार में नई हुडंई संट्रो से मुकाबला होगा। इस लोकप्रिय टॉल-ब्वॉय में नए हेडलैंप्स और टेल लैंप्स के साथ नया बंपर दिया जाएगा। इसके अलावा कार के इंटीरियर में भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इनमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ नया डैशबोर्ड शामिल हो सकते हैं।

LIVE TV