मारना हमारे संस्कार में नहीं – पीएम मोदी…

12 जुलाई को डिस्कवरी नेटवर्क पर मैन वर्सेज वाइल्ड टीवी शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाले एपिसोड का जारी हो चूका हैं। वहीं प्रोमो देखा जाये तो 4 मिनट 24 सेकेंड का हैं। वहीं यह बात इस प्रोमो को डिस्कवरी इंडिया ने नहीं बल्कि भाजपा के ट्विटर अकाउंट द्वारा जारी किया गया है।

 

बतादें कि इस प्रोमो में होस्ट बेअर ग्रिल्स, पीएम मोदी के साथ मिलकर एक भाला तैयार करते दिखाई दे रहे हैं। जहां इस दौरान वह पीएम मोदी से पूछते हैं कि ‘मैंने सुना है कि बचपन में आपने जंगलों में बहुत वक्त गुजारा है? जिसके जवाब में पीएम मोदी कहते हैं- मैं हिमालय जाता था। 17-18 साल की उम्र में मैंने घर छोड़ा। फिर सोच रहा था क्या करूं क्या ना करूं। प्रकृति मुझे पसंद थी।

विशाल जनसमूह के बीच मनाया गया विश्व मूलनिवासी आदिवासी दिवस

खबरों के मुताबिक बेअर मोदी से कहते हैं कि आप भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। इसलिए मेरा काम है आपकी हिफाजत करना। फिर मोदी को भाला देते हुए कहा- यदि कोई बाघ आपकी तरफ आता है तो आप इससे उसे मार दीजिए। इस पर मोदी कहते हैं- किसी को मारना हमारे संस्कार में नहीं है। लेकिन इसे मैं आपकी हिफाजत के लिए अपने पास रख लेता हूं।

जहां मैन वर्सेज वाइल्ड का यह विशेष एपिसोड 12 अगस्त को रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। इसे 8 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और मराठी में प्रसारित किया जाएगा।इस वाइल्ड लाइफ शो की शूटिंग के लिए यूपी व उत्तराखंड को चुना गया। मैन वर्सेज वाइल्ड के इस खास एपिसोड की शूटिंग यूपी के बिजनौर जनपद के कालागढ़ व उत्तराखंड के जिम कार्बेट पार्क में की गई है। वीडियो में कार्बेट टाइगर रिजर्व व वाइल्ड लाइफ दृश्यों को देखकर क्षेत्र की जनता रोमांचित है।

पीएम मोदी पहली बार 14 फरवरी को कालागढ़ आए थे। जनपद बिजनौर के भिक्कावाला स्थित सेंट मेरीस इंटर कालेज प्रांगण में बने हैलीपैड पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उतरकर कुछ लम्हे प्रधानमंत्री मोदी ने वहां गुजारे। इसके बाद साथ आए अधिकारियों व डिस्कवरी चैनल के पदाधिकारियों से बातचीत की।

दरअसल प्रशासन ने उस समय पीएम के दौरे को पूरी तरह से निजी बताते हुए मीडिया को न तो कॉलेज के अंदर ही जाने दिया और न ही रामगंगा बांध पर जाने दिया। भारी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री मोदी भिक्कावाला के इंटर कॉलेज से पुराना कालागढ़ होकर रामगंगा बांध से कार्बेट पार्क के लिए बोट से रवाना हो गए थे। इस दौरान रामगंगा बांध के जलाशय व कार्बेट पार्क में मूवी को शूट किया गया प्रतीत हो रहा है।

 

LIVE TV