नहीं सुधरेंगी मायावती, सीट के बदले एक बार फिर मांगे करोड़ों

मायावतीलखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती सवालों के कटघरे में खड़ी दिखाई दे रही हैं। एक बार फिर उन्ही की पार्टी के एक उमीदवार ने सीट के बदले दो करोड़ रुपए मांगे जाने का आरोप लगाया है। इससे पहले भी उन पर आठ करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगा था।

मायावती सवालों के कटघरे में

यह आरोप फतेहपुर जिले के अयाहशाह विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी देव कुमार ने लगाया। प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि टिकट मिलने के बाद उनसे दो करोड़ रुपये की मांग की गयी। रुपये देने में असमर्थ बताने पर टिकट काटने की धमकी दी गई है।

प्रत्याशी देव कुमार का कहना है कि मायावती भीमराव अंबेडकर और कांशीराम को बेच रही हैं। मायावती एक कंपनी की तरह पार्टी को चला रही है।

उनका कहना है कि बीएसपी में लोकतंत्र नहीं बचा। देव कुमार पार्टी से त्यागपत्र देकर अब अपने विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले साल 2012 में गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते अमरपाल शर्मा ने आरोप लगाया है कि मायावती ने इस बार टिकट देने के बदले उनसे 8 करोड़ रुपये मांगे।

जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो उनका टिकट काट दिया गया। इसके बाद फिर उन्हें टिकट देने की घोषणा की गई और उनसे कहा गया कि 5 करोड़ रुपये इसके एवज में दें। जब उन्होंने इससे इनकार किया तो इस बार उन्हें पार्टी से ही निकाल दिया गया।

LIVE TV