मायावती बोंली- देश के गरीबों को फ्री में मिले COVID19 वैक्सीन

डॉ. भीमराव आंबेडकर की आज यानी बुधवार को 130वीं जयंति मनाई जा रही है। इस मौके पर पूरा देश उनके शानदार कामों को याद कर रहा है। वहीं, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी डॉ. भीमराव आंबेडकर को याद किया।

बसपा सुप्रीमो ने कहा, केंद्र सरकार 14 अप्रैल को टीका उत्सव के ​रूप में मनाने का जो विशेष अभियान चलाया है वो अच्छी बात है। लेकिन अगर ये उत्सव देश के गरीब और जरूरत मंद लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने के रूप में मनाया जाता तो ज़्यादा उचित होता। मायावती ने कहा, मैं बाबासाहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर केंद्र और राज्य सरकारों से अनुरोध करती हूं कि वो आज पूरे देश में गरीब और जरूरत मंद लोगों को वैक्सीन मुफ़्त में लगाने का निर्णय लें और ऐलान करें।

LIVE TV