मायावती का पीएम मोदी पर हमला, कहा-शहीद हुए 19 सैनिकों को बचाया जा सकता था

मायावती नेलखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को देरी से जवब दिया। नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के लिए भारतीय सेना को बधाई देते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सरकार को पठानकोट हमले के फौरन बाद ऐसी कार्रवाई कर देनी चाहिए थी।

नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के लिए भारतीय सेना को बधाई देते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सरकार को पठानकोट हमले के फौरन बाद ऐसी कार्रवाई कर देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि अगर पठानकोट आतंकी हमले के बाद ऐसी त्वरित कार्रवाई की गयी होती तो उरी की दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बचा जा सकता था और 19 सैनिकों को बचाया जा सकता था।

उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान को जल्दबाजी और राजनीति से प्रेरित बताया, जिसमें शाह ने कहा है कि नये भारत का उदय हुआ है। मायावती ने कहा कि  ऐसी शाबाशी लेने की जल्दी और नादानी भाजपा एंड कंपनी के लोगों को नहीं करनी चाहिए।

LIVE TV