मायावती किले में रहें तो भी भाजपा को कोई परेशानी नहीं

मायावतीलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमों मायावती के कथन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बसपा में भगदड़ मची है, मायावती की बौखलाहट बहुत स्वाभाविक है। बहन जी गरीबों और दलितो की गरीबी बेंचकर अमीर हुई है। वह महल में ही नहीं किले में भी रहे तो भी भारतीय जनता पार्टी को इसमें कोई परेशानी नहीं है। परन्तु यदि उन्होंने दलित वोट बैंक का व्यापार नहीं किया, तो वह प्रदेश की जनता को वह अमीरी का फार्मूला अवश्य बता दें ? उन्होंने कहा जिस व्यापार से उनके पास अकूत धन आ गया और बसपा शासनकाल में भ्रष्टाचार का विश्व रिकार्ड बनाया। मौर्य ने कहा कि बहन मायावती उत्तर प्रदेश में किसी भी पीड़ित दलित परिवार के दरवाजे पर क्यों नहीं गई इसका जबाब दे ?

यह भी पढ़ें: कावेरी विवाद खत्म, अब नहीं देगा कर्नाटक तमिलनाडू को पानी

भाजापा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब पिछड़ा और दलित समाज जाग गया है और सुशासन तथा विकास के लिए भाजपा के साथ खड़ा है। मौर्य ने कहा कि बहन मायावती का मायाजाल उत्तर प्रदेश से अब समाप्त हो गया है, इनके पार्टी के बहुत से नेता भाजपा में आने के लिए बैचेन है। उन्होंने यह भी कहा कि 2014 में यूपी की जनता गरीबों को वोट बेचकर अमीर बनी मायावती को उनका स्थान बता चुकी है।

LIVE TV