मायावती का संकल्प, अपने दम पर BSP लड़ेगी यूपी-उत्तराखंड में चुनाव

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती का आज यानी शुक्रवार को 65वां जन्मदिन है। इस अवसर पर मायावती ने प्रेस वार्चा की। इस दौरान उन्होंने अगले विधान सभा चुनाव में अकेले ही लड़ने का ऐलान किया। साथ ही दावा करते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में बसपा की ही जीत होगी।

अकेले लड़ने के पीछे का कारण बताते हुए मायावती ने कहा कि उन्हें गठबंधन से नुकसान होता है जिससे उन्हें जीत नहीं मिल पाती। प्रेस वार्ता के बीच मायावती ने विपक्षियों पर भी निशाना साधा। साथ ही दिल्ली की सीमाओं पर अड़े किसानों की मांगों को लेकर भी केंद्र सरकार से अपील की। विपक्षियों को कड़ी चुनौती देते मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और अपनी सरकार खुद बनाएगी। 

किसानों को लेकर मायावती ने कहा कि, “केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि किसानों की सभी मांगों को मान लेना चाहिए जिसमें तीन कृषि क़ानूनों को वापस लेना विशेष है। किसान अपने हित और अहित को अच्छी तरह से समझते हैं।” देश में शुरु होने जा रहे कोरोना टीकाकरण का महाभियान को लेकर कहा कि, “देश में कल से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान का बीएसपी स्वागत करती है। हमारी पार्टी का विशेष अनुरोध है कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में दे। अगर केंद्र सरकार हमारे इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो सभी राज्य सरकारों को ये सुविधा मुफ़्त में देनी चाहिए। “

LIVE TV