मायावती आज आगरा में भरेंगी चुनावी हुंकार

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) आज आगरा में रैली कर विरोधियों को अपनी ताकत का अहसास कराने जा रही हैं। वह रैली में अपने समाज के वोट को साधने का प्रयास करेंगी।

आगरा में

माना जा रहा है कि चुनावी हुंकार के साथ ही बसपा मंडलीय रैलियों के जरिए डैमेज कंट्रोल अभियान भी शुरू करेगी। उधर, स्वामी प्रसाद मौर्य और आर.के. चौधरी जैसे दिग्गजों की बगावत और दयाशंकर प्रकरण पर चौतरफा घेराबंदी के बाद से बैकफुट पर आई बसपा प्रमुख मायावती ने भीड़ जुटाकर अपनी ताकत दिखाने की रणनीति बनाई है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आगरा में आयोजित रैली में भीड़ जुटाने के लिए मायावती ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया है।

माना जा रहा है कि मायावती घोषित स्थानीय प्रत्याशियों के अलावा पार्टी के पदाधिकारियों का भविष्य भी रैली में ही तय करेंगी। वहीं प्रदेश में बसपा प्रमुख पहली रैली के जरिए दलित वोटों में कोई बिखराव न होने का संदेश भी देंगी।

आगरा के साथ अलीगढ़ मंडल से भीड़ जुटाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामवीर उपाध्याय व श्यामसुंदर शर्मा पर अपने समाज की भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

माया रविवार को आयोजित अपनी पहली रैली में पूरे प्रदेश में अपने पक्ष में चुनावी माहौल बनाने जा रही हैं। साथ ही इस रैली के माध्यम से उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जोरदार हमला करने का पूरा चिट्ठा तैयार किया है।

LIVE TV