हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में जिला स्तर पर गैंगस्टर सेल का गठन किया गया है। यह पहली बार है जब जिला स्तर पर इस सेल का गठन हुआ है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पूर्वा और पश्चिमी जोन में 2 अलग-अलग गैंगस्टर प्रकोष्ठ यानी की गैंगस्टर सेल को गठित किया है। एसपी ने इन गैंगस्टर सेल में इंस्पेक्टर, उपनिरीक्षक से लेकर सिपाहियों समेत 4 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है।

कई दिक्कतों का करना पड़ता था सामना
गौरतलब है कि अभी तक की व्यवस्था मं किसी अपराधी पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले की जांच करने वाले विवेचक को ही कई चीजे स्वंय करवानी पड़ती थी। इसमें अपराधी की संपत्ति की जांच, संपत्ति कुर्क करने से लेकर ध्वस्तीकरण तक की कार्रवाई और अलग-अलग मामलों में विवेचकों के द्वारा संपत्तियों को चिन्हीकरण व मूल्यांकन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वहीं इस दौरान यह भी देखा जाता था कि प्रभावी पैरवी और तकनीमी खाने के चलते अपराधियों पर कार्यवाही में विलंब होता था।
अन्य अधिकारी रखेंगे माफियाओं पर नजर
एसपी हरदोई की ओर से की गई इस नई पहल के सामने आने के बाद विवेचक को सिर्फ विवेचना करनी पड़ेगी। जबकि सेल में तैनात अन्य अधिकारियों का काम होगा कि वह गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों और माफियाओं पर नजर रखें। गैंगस्टर सेल का कार्य होगा कि वह माफियाओं के अवैध कारोबार की कमाई, चल-अचल बेनामी संपत्ति आदि को कुर्क व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करवाए।
‘तेज होगी कार्रवाई’
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि तमाम गैंगस्टर एक्ट के मामले पहले से दर्ज हैं। इसमें कई तरह की दिक्कतें सामने आती थीं जिसके चलते कार्रवाई नहीं हो पाती थी। अप गैंगस्टर सेल के गठन के बाद तमाम जगहों पर मदद मिलेगी। इससे अपराधियों और माफियाओं पर कार्रवाई और भी तेज होगी।