मानेसर जमीनी विवाद : पूर्व सीएम हुड्डा के कई ठिकानों पर सीबीआई रेड  

मानेसर प्लांट आवंटननई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कई ठिकानों पर शनिवार सुबह से ही छापे मारे जा रहे हैं। इनमें कई शहरों के अलग-अलग ठिकाने शामिल हैं। यह छापेमारी मानेसर प्लांट आवंटन से जुड़ी जमीनी धांधली के चलते की गयी। छापेमारी में हुड्डा के मानेसर, चंडीगढ़, रोहतक, दिल्ली स्थित ठिकाने शामिल हैं।

मानेसर प्लांट आवंटन

सितम्बर 2015 में सीबीआई ने हुड्डा के खिलाफ मैनेजर प्लांट के लिये जमीन की धांधली में केस दर्ज किया था। रेड अभी भी चल रही है। हुड्डा के रोहतक आवास पर सीबीआई की रेड में करीब दर्जन से ज्यादा सीबीआई के अधिकारी शामिल हैं। कई जगहों पर एक साथ सीबीआई की रेड हुई है।

औद्योगिक प्लॉट आवंटन मामले में हुड्डा के घरों और उनके नजदीकियों के ठिकानों रोहतक, दिल्ली, पंचकुला, मानेसर, गुड़गांव और चंडीगढ समेत बीस जगहों पर सीबीआई की रेड हो रही है।

LIVE TV