मानसून में सरयू नदी बनी काल, एक हफ्ते में डूबे दो शख्स…

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में सरयू नदी मानसून के मौसम में उफान पर है. इस बार सरयू के आगोश में  नेपाली मूल का एक मजदूर आ गया. जिले के कपकोट नगर पंचायत क्षेत्र में संतुलन बिगड़ने से नेपाली मूल के एक मजदूर का पैर फिसल गया और वो सरयू नदी में बह गया. स्थानीय लोगों ने उसे कपकोट में शिवालय मंदिर के पास तक नदी में बहते हुए देखा, लेकिन उसके बाद वो नदी के तेज बहाव में कहां निकल गया, ये अबतक नहीं पता चल सका है.

अबतक नहीं मिला सुराग

घटना की सूचना के बाद से एसडीआरएफ, जल पुलिस के जवान, आपदा टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सरयू नदी पर रेस्क्यू अभियान चलाया. कई घटों तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद भी शख्त की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. जिसके बाद शुक्रवार सुबह दोबारा शख्स की तलाश में सरयू नदी पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है.

16 जुलाई को सरयू में डूबा था एक युवक

इससे पहले 16 जुलाई को भी सरयू नदी में बिलोना निवासी 18 वर्षीय युवक रोहित कुमार डूब गया था. इस घटना को भी एक हफ्ते से ज्यादा हो गया, लेकिन अभी तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिला है.

LIVE TV