बारिश के मौसम को यादगार बना देंगी ये जगहें

लोनावलामानसून के आते ही बारिश की फुहारें हर किसी को भिगो कर एक अनोखा एहसास देती हैं पर लोग बड़े होने के बाद न जाने क्यों बारिश की बूदों से बचते फिरते हैं. पर क्या याद है आपको वो बचपन? जब बारिश शुरू होते ही आप घरों से बाहर निकल जाया करते थे. तो अगर आप इस मानसून में अपने बचपन को जीना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसी जगहें बताते हैं जहां की बारिश आपका ये सपना पूरा कर देगी.

कोड़ाईकनल

मानसून का मजा लेने के लिए आप तमिलनाडु के कोडईकनल का रुख कर सकते हैं। यहां पर सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहता है। बरसात के मौसम मे इस हिल स्टेशन में काफी पर्यटक आते हैं। यहां आपको हरा-भरा जंगल भी दिखेगा और खूबसूरत वॉटरफॉल्स भी। बारिश के दौरान यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है.

अथिरापल्ली

केरल का ये खूबसूरत हिल स्टेशन वॉटरफॉल्स के लिए जाना जाता है. झरने की तेज़ आवाज़ के बीच चिडियों की चहचहाहट आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. जून से सितम्बर के बीच यहां मौसम काफी अच्छा होता है. मानसून के सीजन में यहां लोगों की भीड़ भी अच्छी होती है.

अलेप्पी

केरल के कई अन्य टूरिस्ट जगहों की तरह यहां पर भी मानसून के सीजन में आपको चारों ओर हरियाली देखने को मिलेगी. यहां कई खूबसूरत झील देखने को मिलती हैं. अगर आप यहां घूमने के लिए आते हैं तो शिकारा पर बैठना न भूलें. यह एक तरह की नाव है जिससे आपको घूमने में और मजा आएगा.

लोनावला

पुणे का लोनावला भी बेस्ट है. बारिश का लुफ्त उठाने के लिए यहां लोगों का तांता लगा रहता है. प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह जन्नत से कम नही है.

पंचगनी

आप मुंबई से पांच घंटे की यात्रा तय करके यहां पहुंच सकते हैं. यहां आप वेना लेक,  लिंग-माला वॉटरफॉल्स और हॉर्स राइडिंग का मजा ले सकते हैं। बारिश के सीजन में यहां घूमने में काफी मजा आता है.

मलशेज घाट

महाराष्ट्र के मलशेज घाट में पर्यटकों जमावड़ा लगा रहता है. यहां कई मशहूर किले और कई वॉटरफॉल्स हैं जिनका आप मजा उठा सकते हैं.

LIVE TV