मानवता शर्मसार : पुलिस के कहने पर शव को बोरी में डाल 3 किलोमीटर तक पैदल चला बेबस पिता

बिहार में मानवता को शर्मशार करने और रूह कंपा देने वाली तस्वीर सामने आई है। बिहार के कटिहार जिले में कई दिनों से लापता 13 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ है। वहीं पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करना भी उचित नहीं समझा। जिसके बाद बेबस पिता प्लास्टिक की बोरी में अपने 13 साल के बेटे के शव को लेकर तकरीबन 3 किलोमीटर तक पैदल चला। इस दौरान 3 किलोमीटर बाद जब उसे साधन मिला तो वह शव लेकर थाने पहुंचा।

घटना कटिहार जिले के कुर्सेला थाना अंतर्गत क्षेत्र की है। जहां भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना अंतर्गत करारी तीनटंगा निवासी लेरू यादव का 13 वर्षीय बेटा हरिओम 26 फरवरी को नाव से गंगा नदी पार करते समय गहरे पानी में गिर गया था। नाविकों ने उसकी तलाश पानी में की लेकिन उसका कुछ भी पता न चल सका। जिसके बाद बेबस पिता ने घटना को लेकर गोपालपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इस दौरान परिवार के कई लोग उसकी तलाश में लगे रहें।

आपको बता दें कि खेरिया में दूरदराज के सगे संबंधियों ने एक शव देख इसकी सूचना हरिओम के परिवार को दी। जिसके बाद ग्रामीणों के साथ गोपालपुर थाना को सूचना दे वह कुर्सेला के खेरिया घाट पहुंचे और शव की शिनाख्त की। लगातार 6 दिनों तक पानी में रहने के कारण शव की स्थिति बेहद खराब हो गयी थी। वहीं पिता ने कपड़ों से कंकालनुमा शव की पहचान की। जिसके बाद मौके पर कुर्सेला और गोपालपुर पुलिस भी पहुंची। पुलिस बिना शव को कब्जे में लिए ही वहां से निकल पड़ी, इस दौरान शव का पोस्टमार्टम करवाना भी जरूरी नहीं समझा गया। दोनों थाने की पुलिस शव को थाने लाने की बात कहकर वहां से रवाना हो गयी। जिसके बाद मृतक का पिता किसी तरह उसे लेकर पैदल चल पड़ा और थाने पहुंचा।

LIVE TV