
देश की जंग कोरोना महामारी से जारी है। ऐसे में कई बड़े-बड़े लोग व उद्योगपति मदद के लिए सामने आ रहे हैं। लेकिन इनके अलावा देश में ऐसे तमाम लोग हैं जो कि धनवान नहीं है लेकिन हदृयवान जरूर हैं। देशभर से अपनी-अपनी क्षमतानुसार लोग इस संकट में मदद के लिए सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसी ही मदद की खबर केरल से आ रही है। आपको बता दें कि केरल के एक बीड़ी मजदूर ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में मदद राशि जमा की। हौरानी की बात यह है कि मजदूर ने एक ही झटके में अपने जीवनभर की कमाई बिना सोंचे देश के लिए दान कर दी। केरल के इस मजदूर की मदद के बाद लोग सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दें कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह मजूदर मानवता की नई मिसाल बन चुका है। इसी को ध्यान में रखते हुए खुद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मानवता की मिसाल बन चुके मजदूर की सराहना की। सीएम विजयन ने मजदूर की तारीफ करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, “सीएम रिलीफ फंड में किस तरह से लोग दान कर रहे हैं, इसकी कई कहानियां सामने आ रही हैं, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने बैंक खाते से 2 लाख दान कर दिए, अब उनके खाते में 850 रुपए बचे हैं। यह एक दूसरे के लिए प्यार है जो हमें सबसे अलग बनाता है। आप सभी का धन्यवाद।”