माघ मेले के लिए पुलिस कर्मियों को दी जा रही खास ट्रेनिंग, बेहतर माहौल और आचरण के लिए दिया गया प्रशिक्षण

REPORT:-SYED RAZA/PRAYAGRAJ

प्रयागराज पुलिस माघ मेले से पहले बदली हुई नजर आयेगी। पुलिसिंग में आम जनता के बीच बेहतर माहौल और आचरण बनाने के लिए उन्हे प्रशिक्षण दिया जा रहा। जिसके लिए माघ मेला क्षेत्र के गंगोत्री सभागार में रोज़ाना ट्रेनिंग दी जा रही है। इस प्रशिक्षण यूनिट के माध्यम से पुलिस को एक विशेष ट्रेनिंग विषय विशेषज्ञों की टीम दे रही है। कैसे आम जनता के बीच पुलिसिंग का बेहतर माहौल बने इसके लिए उन्हे प्रेरित करने के अलावा उन्हे प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसमें आम जनता के बीच पुलिस के व्यवहार औऱ बेहतर आचरण को लेकर भी उन्हे विशेषतौर पर प्रशिक्षित किया जा रहा।

पुलिस की पाठशाला

प्रयागराज में शुरू हो रहे माघ मेले से पहले मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मीयो को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें पुलिस को प्रोफेशनल पुलिसिंग के बारे में विशेषतौर पर प्रशिक्षित किया जा रहा। पुलिसिंग में आम जनता के बीच बेहतर माहौल और आचरण बनाने के लिए उन्हे प्रशिक्षण दिया जा रहा।

आमतौर पर पुलिस की वर्दी देखकर लोगो मे भय पैदा हो जाता है इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस और आम श्रद्धालु में बेहतर मौहोल बना रहे ,पुलिस नम्रतापूर्वक पेश आये इसके लिए पुलिस के हर विभाग को ट्रेनिंग दी जा रही है। एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी मेला पूजा यादव ने कहा कि कुम्भ में पुलिस ट्रेनिंग का काफी असर देखने को मिला था तो उसी को ध्यान में रखते हुए इसबार भी ट्रेनिंग दी जा रही है।

लाखों रुपए की कीमत से बना ओवरहैड टैंक बना शोपीस, 15 सालों से ग्रामीण परेशान

एसपी पूजा यादव ने बताया की यह ट्रेनिंग हमेशा समय समय पर जरूरतों के हिसाब से चलती रहेगी। जिसमें आज़ ट्रैफ़िक पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है। ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण विभागो में से एक है। माघ मेला नजदीक है, देश विदेश से आने वाला कोई भी नागरिक ट्रैफ़िक पुलिस के ड्रेसिंग सेंस के अलावा उनके व्यवहार से ही किसी भी प्रदेश या जनपद की पुलिसिंग का आंकलन करता है।

इसमें पुलिस के अलग अलग विभागो को अलग अलग दिनों में उनके व्यवहार औऱ उनके हथियारों के इस्तेमाल, सॉफ्ट स्केलिंग, उनके कार्यों के प्रति उनकी जवाबदेही को सुनिश्चित करने के लिए भी उन्हे प्रशिक्षित किया जा रहा। 112 पुलिस को कैसे मैनेज करना है इसके लिए भी इन्हे कुछ ख़ास टिप्स दिए जायेंगे जिससे आने वाले श्रधालूओ में यहां की पुलिस की छवि बेहतर बन सके औऱ जब वे यहां से जाए तो वह यह कह सकें की प्रयागराज में पुलिसिंग का बेहतर माहौल औऱ उनके व्यवहार है।

LIVE TV