माकपा नेता बृंदा करात बोलीं- हद में रहना सीखें आर्मी चीफ

माकपा नेता वृंदा करातनई दिल्ली| संदीप दीक्षित द्वारा आर्मी चीफ के बयान के विषय पर माकपा नेता वृंदा करात ने हैरानी भरा बयान दिया है. वृंदा ने संदीप दीक्षित के बयान को एक विशेष संदर्भ वाला बताते हुए इस मैटर को अब खत्म करने की अपील की है.

एक निजी चैनल से बात के दौरान बृंदा करात ने आर्मी चीफ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्या केंद्र सरकार ने उन्हें इस तरह के बेतुके बयान देने का प्रमाण पत्र दिया हुआ है आए दिन वो कुछ न कुछ कहते रहते हैं. यह बिल्कुल गलत बयान था और इस प्रकार का बयान हमारे देश के आर्मी चीफ को बिल्कुल शोभा नहीं देता. इस प्रकार के बयानबाज़ी से उन्हे बचना चाहिए.

इससे पहले, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आर्मी चीफ बिपिन रावत पर विवादित बयान देने वाले पार्टी के सीनियर नेता संदीप दीक्षित को कड़ी फटकार लगाई थी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सेना पर सवाल खड़े करना बिल्कुल गलत है.

राहुल गांधी ने फिलहाल कर्नाटक दौरे पर हैं. बंगलुरु में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सेना देश की रक्षा करती है. सेना और सेनाध्यक्ष के खिलाफ पार्टी का कोई भी नेता टिप्पणी ना करें. यही नहीं, राहुल ने कहा कि सेना प्रमुख को लेकर संदीप दीक्षित का बयान गलत था, और राजनेताओं को इस तरह का बयान देने की कोई जरूरत नहीं है.

LIVE TV