
हनुमान हिंदूओं के भगवान हैं, वे ईश्वर के लिए ब्रह्मचार्य और सेवाभाव का साक्षात हैं। ऐसी बहुत सी बातें हैं जो हम अपने देवी-देवताओं से सीख सकते हैं। रामायण में हनुमान का चरित्र भी कुछ ऐसा ही है। अपने लक्ष्य के प्रति वह समर्पित और स्पष्ट नजरिया रखते हैं। यही वजह है कि रामायण में हनुमान जी ने हर वह कार्य पूर्ण किया, जिसका उन्होंने लक्ष्य बनाया था।
अक्सर सभी लगता है कि जो राम, लक्षमण या हनुमान ने किया वह नहीं कर सकते, क्योंकि हम तो साधारण मानव हैं और वे देवता… लेकिन ऐसा नहीं है। रामायण में वर्णित चरित्र हमें एक नई सीख देता है। जिसे अगर हम अपना लें, तो जीवन में सफलता और खुशियां हमारे कदम चूमेंगी।
यह भी पढ़ें:- अचूक मंत्र की तरह करें जाप, गरुण पुराण की ये बातें हैं सफलता की कुंजी
आईये जानते हैं वो चार बातें जो हम हनुमान जी से सीख सकते है…
हनुमान अपनी माता अंजनी को बहुत मानते थे। बचपन में हनुमान जी ने मां से पूछा कि मैं बड़ा होकर क्या बनूंगा? तब मां अंजनी ने कहा था कि चार काम करते रहना तो वही बन पाओगे, जिसके लिए तुम्हें संसार में भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:-चाहिए लक्ष्मी… तो सोमवार को बेलपत्र पेड़ के पास शिव भक्त को दें ये चीज
- ऊर्जा का दुरुपयोग मत करना:- ऊर्जा का दुरुपयोग, यह वह गलती है जो आज हर कोई करता है। स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या घर परिवार में भी लोग एनर्जी वहां लगा देते हैं जहां उसकी जरूरत नहीं। इसलिए यह देखना बहुत जरूरी है कि आपको ऊर्जा का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए।
- लक्ष्य को मत भूलना:- मां अंजनी ने हनुमान से कहा कि कभी भी अपने लक्ष्य को मत भूलना। यह वचन अगर हम अपने जीवन में अपना लें, तो कई तरह की जद्दोजहद और तनावों से बच सकते हैं।
- समय का सदुपयोग:- अंजनी मां ने हनुमान को जो दूसरी बात बताई वह यह कि समय का हमेशा सदुपयोग करना।
- सेवा का अवसर:- मां अंजनी ने हनुमान को जो चौथी बात बताई वह थी सेवा करना। आज के संदर्भ में हम इसे मदद करने से जोड़ कर देख सकते हैं। जहां मां अंजनी ने हनुमान से कहा था कि सेवा का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहिए।