महोबा में स्नातक एमएलसी चुनावों की तैयारियों के लिए लगा बीजेपी नेताओं का जमावड़ा
REPORT – DILIP BAJPAI/MAHOBA
महोबा जिले में स्नातक एमएलसी चुनावों की तैयारियों को लेकर भाजपा के मंत्रियों ,सांसदों सहित विधायकों का जमावड़ा लगा रहा | इस दौरान लोक निर्माण विभाग मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने सड़कों पर गड्डो को लेकर कहा कि बुंदेलखंड में बारिश की वजह से गड्डे हो गए है।
साथ ही केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बयान को लेकर मंत्री जी जानकारी न होने की बात कह कर टाल गए , दूसरी ओर एक मंत्री ने केंद्रीय मंत्री के विवादित वयान के सवाल पर जबाब नही दिया तो दूसरी ओर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया का टेलेंट देखिये 2020 में होने वाले एमएलसी चुनाव को 2010 में होना बता रहे है।
आज महोबा मुख्यालय के भाजपा कार्यालय में एमएलसी चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने बड़े स्तर पर उत्तर प्रदेश सरकार के चार मंत्रियों जिसमे परिबहन मंत्री अशोक कटारिया, खाद एबं रसद मंत्री धुन्नी सिंह, लोक निर्माण मंत्री चंदिका प्रसाद उपाध्याय, श्रम मंत्री मन्नू कोरी सहित भाजपा के दोनों सांसद और बुंदेलखंड के सभी विधायक मौजूद रहे ।
जिसमे झाँसी, प्रयागराज सीट के लिए चुनाव प्रभारी के तौर पर परिवहन मंत्री ने मीटिंग लेकर चुनाव की रणनीति बनाई । आगामी चुनाव स्नातक एमएलसी को लेकर ठोस रणनीति पर आज भाजपा कार्यालय में विचार विमर्श चलता रहा। इसी क्रम में महोबा में आज राज्य सरकार के चार मंत्री सहित दो दर्जन से ज्यादा विधायको का जमावड़ा देखने को मिला।
लोक निर्माण विभाग के मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि झांसी प्रयागराज सीट से स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर एक समीक्षा बैठक होनी है ताकि चुनाव की रणनीति तैयार हो सके।इसमे मंत्री सहित सांसद विधायक व तमाम भाजपा पदाधिकारी भी शामिल हो रहे है।
खराब सड़को को लेकर मंत्री जी ने कहा कि वारिस की वजय से सड़के खराब हो गई है।जिन्हें बहुत जल्द ठीक कराया जाएगा साथ ही केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के विवादित बयान पर मंत्री जी कोई जानकारी नही है कह कर टाल दिया।
वजन बढ़ाने में प्रोटीन पाऊडर हो सकता है आपकी सेहत के लिए खतरनाक!
हमारी पार्टी संगठन की एक बैठक है अभी आने वाले दिनों में एमएलसी का चुनाव है उत्तर प्रदेश में 2010 में हमारे संगठन की पद्धति है कि हम पूर्व तैयारी और पूर्ण तैयारी करते हैं।
वाहनों के भारी भरकम का चालान होने पर कहा कि लोग चाहे तो कोर्ट भी जा सकते है साथ ही घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के चालान होने पर मंत्री जी ने कहा ये गलत है और इस प्रकार का कार्य जांच का विषय है।