जानें देश की दूसरी मुस्लिम महिला मुख्यमंत्रीं के राजनीतिक सफर के बारे में…

22 मई 1959 को जन्मीं महबूबा मुफ्ती देश के जम्मू-कश्मीर राज्य की 13 वीं मुख्यमंत्री बनीं। इसके साथ ही वह कश्मीर में सरकार का नेतृत्व करने वाली पहली मुस्लिम महिला एवं देश की दूसरी मुस्लिम महिला मुख्यमंत्री हैं। वह दो बार जम्मू कश्मीर विधानसभा से विधायक भी रह चुकी हैं। उनके पिता मुफ्ती मुहम्मद सईद देश की राजनीति का एक बड़ा चेहरा माने जाते थें।

जानें देश की दूसरी मुस्लिम महिला मुख्यमंत्रीं के राजनीतिक सफर के बारे में...

कश्मीर के अनंतनाग जिले में जन्म लेने वाली महबूबा ने कश्मीर यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूरी करी। 1996 में वह कश्मीर विधानसभा से चुनाव जीतकर सक्रिया राजनीति में आ गईं।

EVM-VVPAT पर अभी थोड़ी देर में हो सकती है बैठक, EC देगा दिशा निर्देश

कांग्रेस पार्टी से राजनीतिक शुरुआत करने वाली महबूबा के पिता ने बाद मे कांग्रेस से अलग होने का फैसला किया और जम्मू कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी का गठन किया। 1999 में उन्होंने कांग्रेस से अपनी विधानसभा सीट के लिए इस्तीफा दे दिया और जम्मू कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी की उपाध्यक्ष बन गईं।

1999 में उन्होंने श्रीनगर से अपना संसदीय चुनाव उमर अब्दुल्ला के खिलाफ लड़ा लेकिन हार गईं। 2002 के राज्यसभा चुनाव में पहलगाम सीट पर अहमद मीर के खिलाफ दक्षिण कश्मीर से अपनी जीत दर्ज की। 2009 में जम्मू कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष चुनीं गईं। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में अनंतनाग पुलवामा सीट से नेशनल कांफ्रेंस के मिर्जा महबूब बेग को हराकर संसद पहुंची।

जम्मू एवं कश्मीर राजनीतिक मौसम में तब बदलाव हुआ जब उमर अब्दुल्ला सरकार द्वारा राज्य में बाढ़ की वजह से हाल ही में तबाही के कथित कुप्रबंधन की पृष्ठभूमि तैयार हुई जिसका मुफ़्ती मोहम्मद सईद की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने जमकर फायदा उठाया और आगामी चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन में बंधकर अपनी पार्टी को जीत दिलाई और मुख्यमंत्री पद हासिल किया लेकिन अब मुफ़्ती मोहम्मद सईद की मृत्यु के बाद राज्य की कमान महबूबा मुफ़्ती के हाथों में सौंपी जायेगी। पार्टी ने 2014 के आम चुनावों में छह लोकसभा सीटों में से तीन में जीत दर्ज की थी।

आजमगढ़ः ब्राह्मण-EVM के खिलाफ मुहिम चलाने वाले सोशल मीडिया ग्रुप का एडमिन गिरफ्तार

7 जनवरी, 2016 को रियासत के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद का बीमारी की वजह से निधन हो गया था। सईद के निधन के बाद महबूबा मुफ़्ती ने पीडीपी की बागडोर संभाली और भाजपा के साथ गठबंधन कर रियासत में सरकार बनाई। महबूबा मुफ़्ती अपनी कट्टर राजनैतिक व्यवहार के लिये जानी जाती हैं।

LIVE TV