महिला पावर कप हैंडबाल प्रतियोगिता 2018 का शुक्रवार से होगा आगाज

महिला पावर कपनई दिल्ली। भारतीय हैंडबाल महासंघ ने गुरुवार को महिला पावर कप के आयोजन घोषणा की है। इस टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार से दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में होगा। इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें तीन-तीन के दो पूल में बांटा गया है।

बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ की मुहीम को लेकर कैन स्पोर्ट्स वर्ल्ड ने भारत के इतिहास में इस टूर्नामेंट को लेकर एक नई पहल की है।

यह भी पढ़ें :-बास्केटबॉल चैंपियन केविन मार्टिन इस खास वजह के तहत भारत आएंगे

करनैल सिंह स्टेडियम में 12 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले टूर्नामेंट खेलने वाली छह टीमें-दिल्ली फाइटर्स, हरियाणा पैंथर्स, उत्तर प्रदेश चैलेंजर्स, हिमाचल प्रदेश स्नैचर्स, पंजाब पेसर्स और जम्मू एवं कश्मीर स्नो ईगल्स टीमें हैं। प्रत्येक टीम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी शामिल रहेंगी।

ये छह टीमें टूर्नामेंट में कुल नौ मैच खेलेंगी। इसमें पूल और नॉक आउट मैचों के अलावा, सेमीफाइनल और फाइनल मैच शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :-नडाल को आस्ट्रेलिया ओपन में पहली और फेडरर को दूसरी वरीयता

यह अपने आप में पहला महिला हैंडबॉल टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन दिल्ली में हो रहा है।

इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने कहा कि पॉकेट मनी के रूप में छह टीमों की प्रत्येक खिलाड़ी को 5,000 रुपये दिए जाएंगे। हालांकि टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि की अभी घोषणा नहीं हुई है।

LIVE TV