10 हजार के कर्ज ने पहुंचाया मौत के मुहाने पर, लाखों देकर भी नहीं चुका ऋण  

महिला को ज़िंदाबलिया। यहां महिला को ज़िंदा जलाने का मामला सामने आया है। वारदात में सूदखोरी को वजह बताया जा रहा है। गांव का वालों का कहना है कि महिला ने आपनी बेटी की शादी के लिए 10 हजार रुपए का कर्ज लिया था। लेकिन सूद ज्यादा होने की वजह से वह इस रकम को चुकाने में नाकाम रही। पैसा न मिलने पर दबंगों ने महिला को जला दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

महिला को ज़िंदा जलाने का मामला…      

भीमपुरा के जजौली गावँ में एक दलित महिला रेशमी ने कुछ वर्ष पूर्व अपनी बेटी की शादी के लिए सूद पर दस हज़ार रूपये क़र्ज़ लिया था। 10 हज़ार के क़र्ज़ के बदले महिला ने तकरीबन डेढ़ लाख रूपये दे दिए। फिर भी सूदखोर ने और ज्यादा रुपए ब्याज का चुकता करने का दबाव बना रहा था।

क़र्ज़ के बोझ तले दबी गरीब रेशमी अपने खेत में काम कर रही थी। तभी मोटरसाइकल से सूदखोर वहां जा धमके।

उन्होंने पहले तो रेशमी की पिटाई की फिर अपनी ही बाइक से पेट्रोल निकाल कर रेशमी को जला दिया। आग की लपटो को देख रेशमी चिल्लने लगी। वहां मौजूद गावँ के लोंगों ने मौके पर पहुंच रेशमी को बचा लिया।

पुलिस अधीक्षक का कहना है की आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले के की तफ्तीश की जा रही है।

LIVE TV