महिला को सड़क पर दिया तलाक, राज्यसभा में होती रह गई बहस…
मुरादाबाद। मंगलवार को राज्यसभा में तीन तलाक का बिल पास हो चुका है राज्यसभा में बिल के समर्थन में 99, जबकि विरोध में 84 वोट पड़े। इससे पहले विपक्ष की बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग भी सदन में गिर गई. वोटिंग के दौरान बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने के पक्ष में 84, जबकि विरोध में 100 वोट पड़े। अब इस बिल को स्वीकृति के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि मंगलवार को जब राज्यसभा में तीन तलाक को लेकर बहस हो रही थी उसी दौरान मुरादाबाद में सड़क पर चलते-चलते पति ने पत्नी को तीन तलाक बोल दिया। इसके बाद महिला के पति और भाई के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। उसी दौरान वहां पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस दोनों को थाने ले गई। महिला की शिकायत पर एनसीआर दर्ज की गई है।
करूला में रहने वाली महिला ने बताया कि उसका निकाह सहारनपुर निवासी पति से तीन साल पहले हुआ है और उनकी एक बेटी भी हैं। चाँद एक विक्रेता हैं महरूनिशा का आरोप है कि नारी उत्थान केंद्र से वापस लौटते वक्त जिला अस्पताल के सामने चांद ने उसे पांच-सात बार तलाक बोल दिया। जिसका उसने विरोध किया तो वह उससे झगड़ने लगा और उसके भाई नाजिम ने जब विरोध जताया तो उसके साथ मारपीट की और उसे खूब पीटा।
सूत्रों के मुताबिक पता चला कि दोनों ने एक दूसरे को फिल्मी स्टाइल में मारा पीटा और साथ ही एक राहगीर से डंडा छीनकर भी उन दोनों ने एक दूसरे को पीटा। झगड़ते हुए वह सड़क की दूसरी तरफ छोले-भटूरे की ठेली पर जा पहुंचे। उसका सामान भी गिरा दिया। दोनों के बीच मारपीट होते देख वहां से गुजर रहे लोग जुट गए। वाहनों के पहिए थम गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चांद और नाजिम को हिरासत में लिया और थाने ले गई।
इंदौर में लगे इन पोस्टर्स ने बढ़ा दी PM मोदी की चिंता, व्यापारियों ने रोष जताने के लिए किया ये काम
सीओ सिविल लाइन राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट के आरोप में एनसीआर दर्ज कर ली गई है। मारपीट की वजह महिला को सड़क पर तीन तलाक देना बताया गया है। उधर, चांद का कहना है कि उसने पत्नी को तलाक नहीं दिया है। लेकिन महिला के भाई और मां का कहना है कि उनके सामने ही नाजिम ने महरुनिशा को पांच से सात बार तलाक बोला है।