
राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी के सेलेब्रिटी ग्रीन से अगवा अधिवक्ता प्रीती शुक्ला को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों को भेष तक बदलने पड़े थे। यहां एसटीएफ के डिप्टी एसपी बिजली मिस्त्री बने थे और उनकी टीम का एक सिपाही संदिग्ध मकान के पास निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहा था। वहां वह दिन रात ईंट ढोकर मजदूरों की निगरानी कर रहा था।

सिपाही की सूचना पर ही पुलिस टीम ने 3 घंटे तक संदिग्ध मकान के पास की छत पर बैठकर वीडियोग्राफी की थी। महिला अधिवक्ता को कोई नुकसान न हो इसलिए एसटीएफ की अन्य टीमें गांव में ही वेष बदलकर घूम रही थीं। पुष्टि होने के बाद डिप्टी एसपी मकान में बिजली मिस्त्री बनकर दाखिल हुए। फिर पुलिस टीम ने दबिश देकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला और एक आरोपी को वहां से दबोच लिया।
आपको बता दें कि प्रीती और उनके पति हाईकोर्ट में वकील हैं। रविवार की शाम को प्रीती अकेले ही अपार्टमेंट के बाहर टहलने गई थीं। इस दौरान कुछ ही दूरी पर जीडी गोयनका स्कूल के पास बदमाशों ने अचानक धावा बोल उन्हें अगवा कर लिया था। बेहोशी की हालत में बदमाश प्रीती को लेकर संदिग्ध जगह पर गए।