जिंदगी की जंग में महिलाओं की फतेह, पुरुष रह गये पीछे

महिलाओं की उम्रअक्सर ही महिलाओं और पुरुषों की उम्र से जुड़े सावाल सामने आते रहते हैं कि क्या महिलाओं की उम्र पुरुषों से ज्यादा होती है? इस बात को लेकर दुनिया के तमाम वैज्ञानिक भी अपनी जांच पड़ताल में लगे हैं। लेकिन एक ताजा शोध से चौंकाने वाला सच सामने आया है कि वाकई में महिलाओं की उम्र पुरुषों से ज्यादा होती है।

इस शोध में सामने आया है कि महिलाओं की उम्र ज्यादा होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें हार्मोन से लेकर प्रतिरक्षणा प्रणाली तक में अंतर प्रमुख है। यह शोध ‘सेल मेटाबॉलिज्म’ नाम की पत्रिका में प्रकाशित हुआ है और अलबामा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं इसकी खोज की है।

शोधकर्ताओं ने बताया कि लंबे जीवनकाल का एक प्रमुख कारण लिंग का अंतर हो सकता है और पृथ्वी पर मनुष्य ही एकमात्र ऐसी जाति है, जिसमें एक लिंग का जीवनकाल अधिक होता है। शोधकर्ता स्टीवन अस्टाड और कैथलीन फिशर ने बताया कि हमने लगभग 38 देशों में यह अध्ययन किया और जिसमें हमने पाया गया कि महिलाओं की उम्र लंबी की संभावना पुरुषों से ज्यादा उनके जन्मकाल से ही होती है।

शोध के अनुसार मनुष्यों में हार्मोन के अंतर के कारण यह सार्वभौमिक है कि महिलाओं की उम्र पुरुषों से ज्यादा होती है यह है। साथ ही जीवनकाल शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र पर भी निर्भर करता है जो महिलाओं में ज्यादा होती है।

LIVE TV