महाराष्ट्र : PM मोदी से 1500 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग, ठाकरे बोले- आपात स्थिति है

महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 63,729 मामले सामने आए हैं। वहीं 398 लोगों ने अपनी जान गवाई है। कोरोना से गहराते संकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है।

जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में कोरोना से व्याप्त हालात के बीच ऑक्सीजन की किल्लत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 1200 से 1500 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है। स्थिति आपात है और ऐसे में एयरलिफ्ट करके ऑक्सीजन मुहैया कराया जाए।

LIVE TV