महाराष्ट्र में सभी पार्टियों की परीक्षा आज, फैसला सुनाएगा SC

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के भविष्य पर सुप्रीम कोर्ट में आज फैसला सुनाया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में सरकार गठन की प्रक्रिया पर उठे सवालों पर सोमवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र पर फैसला मंगलवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सुनाएगा.

महाराष्ट्र

सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए थे. उन्होंने कोर्ट से कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधयाकों की ओर से दिए गए समर्थन पत्र को लेकर आए हैं, जिसके आधार पर राज्यपाल ने फैसला किया है.

दरअसल देवेंद्र फडणवीस सरकार को शपथ दिलाने के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की याचिका पर कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था. मंगलवार सुबह 10:30 बजे इस पर अहम फैसला आ सकता है.

आज का राशिफल, 26 नवंबर 2019, दिन- मंगलवार

सोमवार को करीब 2 घंटे इस मामले में अदालत में तीखी बहस छिड़ी जिसके बाद अदालत ने इस पर मंगलवार को फैसला सुनाने का आदेश दिया. बता दें कि एक तरफ एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना की ओर से मांग की जा रही थी कि 24 घंटे के अंदर फ्लोर टेस्ट किया जाए.

फडणवीस के पास था समर्थन पत्र

तुषार मेहता ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट से कहा कि पत्र में साफ नजर आ रहा है कि अजित पवार ने एनसीपी के 54 विधायकों के समर्थन वाला पत्र हस्ताक्षर के साथ राज्यपाल को सौंपा था. अजीत पवार द्वारा 22 नवंबर को दिए गए पत्र के बाद ही देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था, इसके साथ ही पत्र में 11 स्वतंत्र और अन्य विधायकों का समर्थन पत्र भी संलग्न था.

LIVE TV