महाराष्ट्र: राजनीति में आया फिर से नया मोड़, सीएम के लिए उद्धव नहीं इन पर बनेगी बात

मुंबई: महाराष्ट्र में चुनाव को बाद लगातार सीएम पद के लिए उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। अभी तक किसी भी पार्टी ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया है। इसी वजह से पूरे राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन पर आज यानी शुक्रवार को मुहर लग सकती है, लेकिन उससे पहले एक बड़ी जानकारी ये सामने आ रही है कि अगर मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नहीं मानते हैं तो पार्टी के सांसद संजय राउत को इस पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। मुख्यमंत्री की रेस में संजय राउत का नाम भी शामिल है। बता दें कि शिवसेना में उद्धव ठाकरे के बाद सीएम पद की रेस में संजय राउत ही आगे चल रहे हैं।

महाराष्ट्र में पिछले एक महीने से चला आ रहा सियासी ड्रामा अब खत्म होने की तरफ बढ़ रहा है। शुक्रवार को मुंबई में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी आपस में बैठक भी करेंगे। माना जा रहा है कि देर शाम तीनों पार्टियां साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर नए सरकार के फॉर्मूले का ऐलान करेंगे। लगभग ये भी फाइनल है कि उद्धव ठाकरे ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। मुख्यमंत्री की रेस में संजय राउत का नाम भी शामिल है। बता दें कि शिवसेना में उद्धव ठाकरे के बाद सीएम पद की रेस में संजय राउत ही आगे चल रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही होंगे। दरअसल, शिवसेना ही नहीं बल्कि कांग्रेस और एनसीपी भी यही चाहते हैं कि महाराष्ट्र की कमान उद्धव ठाकरे जैसे अनुभवी नेता के हाथों में दी जाए, क्योंकि आदित्य ठाकरे को राजनीति का गहरा अनुभव नहीं है।

कपिल शर्मा ने अर्चना को लेकर कही बड़ी बात , हुई जबरदस्त ट्रोल…

संजय राउत ने शुक्रवार को एक बार फिर कहा कि शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा। राउत ने कहा कि 5 महाराष्ट्र में 5 साल शिवसेना का ही सीएम होगा। उन्होंने कहा, हर कोई चाहता है कि उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री का पद संभालें। राउत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि अब सारे रास्ते बंद हो गए हैं। राउत ने कहा कि अगर बीजेपी इंद्र का सिंहासन देगी, वो भी हमें मंजूर नहीं होगा।

LIVE TV