महाराष्ट्र : कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, मिल सकती है लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट

महाराष्ट्र सरकार कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बाद लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट देने का मन बना रही है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही कहा था कि सरकार ऐसा करने की योजना पर विचार कर रही है। इसके साथ ही पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुके लोगों को मुंबई में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति देने पर भी विचार किया जा रहा है। जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा।

Maharashtra Covid unlock news: State reports 9,830 fresh cases, 236 deaths  - The Times of India

बता दें कि महाराष्ट्र में मॉल और थिएटर पूरी तरह से बंद हैं, साथ ही पूरे राज्य में धारा 144 लागू है। इसी के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। साथ ही शाम 5 बजे के बाद लोगों को कम से कम निकलने की सलाह दी गई है। आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को रोज शाम 4 बजे तक ही खोले जा रहे, गैर-जरूरी से संबंधित दुकानों को केवल कार्यदिवसों में खोलने की अनुमति है। जिम और सैलून केवल शाम 4 बजे तक खुलने की अनुमति है। होटल-रेस्तरां केवल सप्ताह के दिनों में शाम 4 बजे तक खुल सकते हैं, जिसमें केवल टेकअवे की अनुमति है।

हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना स्थिति को लेकर गुरुवार को एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा था कि मुंबई सहित 25 जिलों में जारी कोरोना लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है। हालांकि, ये जिले वैसे होंगे, जिन्होंने राज्य के औसत से कम कोरोना की पॉजिटिविटी रेट और विकास दर की सूचना दी है।

LIVE TV