महाराष्ट्र के ‘कोविडोलॉजिस्ट’ बन गए हैं CM उद्धव ठाकरे? शिवसेना ने अपने मुखपत्र में किया बड़ा दावा

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण कोहराम मचा हुआ है। महामारी से लोग बुरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहा है। कई राज्यों में इसके बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है तो कहीं कर्फ्यू जारी कर दिया गया है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में सीएम उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के 12 करोड़ लोगों के परिवार का चिकित्सक बताया गया और इस पत्र में उनकी जमकर प्रशंसा की गई। इतना ही नहीं मुखपत्र में सीएम ठाकरे को ‘कोविडोलॉजिस्ट’ जैसी नई उपाधि दे डाली।

सीएम ठाकरे की तारीफ यहां पर भी खत्म नहीं होती है मुखपत्र में दावा करते हुए कहा गया है कि हमारे मुखिया (उद्धव ठाकरे) ने राज्य को कोरोना महामारी के खतरे के स्तर को पार करने से बचा लिया। इसी के साथ आगे शिवसेना के मुखपत्र सामना में ‘महाराष्ट्र के फेमिली डॉक्टर’ शीर्षक के तरह प्रकाशित संपादकीय में लिखा गया है कि उद्धव ठाकरे संभवत: देश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने कोविड-19 संकट का विस्तार से अध्ययन किया है। केंद्र सरकार जो प्रयास अब करना चाह रही है वह महाराष्ट्र पहले ही शुरू कर चुका है। महाराष्ट्र संभावित कोरोना की तीसरी लहर से भी निपटने के लिए तैयार हो रहा है।

LIVE TV