
नई दिल्ली। IRCTC ने कई बार अपनी ट्रेनों की ओर यात्रियों का ध्यानाकर्षण करने के लिए फिल्मी संगीतो और फिल्मों का सहारा लिया है। लेकिन इस बार वह एक नई शुरुआत करने जा रही है। रेलवे की लक्जरी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए फिल्ती सितारों और कलाकारों का सहारा लेने का सोचा है। इस क्रम में उसने अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, और काजोल के सामने महाराजा जैसी ट्रेनों में मुफ्त सफर करने का प्रस्ताव रखा है।
यही नहीं IRCTC के सीएमडी एके मनोचा ने कहा कि ओलम्पिक और पैराओलम्पिक के खिलाड़़ियों के लिए भी यह ऑफर दिया जाएगा। इसके लिए पूरी तरह से प्लान तैयार किया गया है। जिसमें फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए स्पेशल पैकेज के तौर पर दिया जाएगा।
महाराजा एक्सप्रेस की शुरुआत साल 2010 से हुई, जिसके बाद से इसे पूरे भारत में 5 बेहद शानदार रूटों का सफर करने के लिए चलाया गया। यही नहीं इस लक्जरी ट्रेन की खास बात यह है कि यह देश की सभ्यता और संस्कृति को दिखाते हुए चलती है। इन पांचों रूटों पर ट्रेन से यात्रा करने से बहुत ही प्रसन्नता और शांति की अनुभूति होती है।
यह भी पढ़ें: गुस्साए सहवाग ने किया ट्वीट, आतंकियों को घुसपैैठिया मत कहो
गौरतलब है कि लक्जरी ट्रेन में यात्रा करना बहुत ही खर्चीला साबित होता है। इसलिए इसे और सहज करने के लिए पैकेज के तौर पर लोगों को दिया जा रहा है। जिससे लोग प्रभावित हो कर इसका इस्तेमाल करें।
IRCTC जब तब अपने बेहतरीन प्लान ला कर लोगों को आकर्षित करता है। बता दें कि महाराजा एक्सप्रेस में ज्यादा तौर पर विदेशी लोग ही सफर करते हैं। हाल में सारी ट्रेन की यात्राएं अक्टूबर से मार्च के बीच में जारी रहती हैं। लेकिन अब ट्रेन को अप्रेल माह से सितम्बर के बीच भी चलाने की बात की जा रही है। लेकिन जरूरी बात यह है कि क्या इसका इस्तेमाल करने के यात्री अपना रुझान दिखाएंगे या नहीं।