महाराजगंज के झरवलिया गांव में लेखपाल ने की विकलांग की पिटाई

रिपोर्ट- नवीन प्रकाश मिश्रा/महाराजगंज

यूपी के महराजगंज जनपद के निचलौल विकास खंड के झरवलिया गांव का एक मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है तस्वीरों में एक ट्राई साइकिल पर बैठे दिव्यांग को एक लेखपाल पीटते हुए नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि बिरजू नामक दिव्यांग युवक ने अपने हल्का लेखपाल से सरकारी योजनाओं के बारे में पूछा तो इसी बीच लेखपाल का पारा चढ़ गया और ट्राई साइकिल पर बैठे दिव्यांग युवक को पीटने लगे

महाराजगंज के झरवलिया गांव में लेखपाल ने की विकलांग की पिटाई

मामला मंगलवार का बताया जा रहा है जब कमिश्नर और आईजी मध्वलिया गौसदन का दौरा कर प्राथमिक विद्यालय झरवलिया पर चुनावी तैयारी की स्थलीय  जांच करने पहुंचे थे , बताया जा रहा है कि कमिश्नर और आईजी निरीक्षण के बाद निकल गए उसी बीच दिव्यांग बिरजू प्राथमिक विद्यालय परिसर में पहुंचा और अपने हल्का लेखपाल से लाभार्थीपरक योजनाओं को लेकर कुछ सवाल पूछे

सवाल जवाब के बीच हल्का लेखपाल कृष्ण मुरारी लाल व बिरजू के बीच कहासुनी बड़ी और लेखपाल ने न आव देखा न ताव जूता निकाल दिव्यांग को ट्राई साइकिल पर ही पीटने लगे वही दिव्यांग युवक भी अपने बचाव में लेखपाल का कॉलर पकड़ा और स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया ।

दिव्यांग विरजू ने बताया कि हमने अपने हल्का लेखपाल से खसरा की मांग की तो लेखपाल ने उसके बदले 5000 रुपये की मांग की जिसको देने में हम असमर्थ थे तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो उसके बाद कृष्ण मुरारी लाल हल्का लेखपाल ने हमको बुलाकर गाली देने लगे उसके बाद हमने कहा कि आप गाली क्यो दे रहे है उसी पर कृष्ण मुरारी लाल हल्का लेखपाल आग बाबूला हो गए और हमको जूता से मारने  लगे ।

सरकार जहां जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर दिव्यांग से लेकर आम नागरिकों को लाभान्वित कर रही हैं और योजनाओं का प्रचार प्रसार के मद में पानी की तरह पैसा बहा रही है वही यूपी के महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के झरवलिया गाँव के एक वृद्ध  दिव्यांग को सरकारी योजनाओं के बारे में लेखपाल साहब से पूछना भारी पड़ गया है।

गाजियाबाद में सहेली के घर गयी नाबालिक से रेप की कोशिश

आपको बता दें कि निचलौल थाना क्षेत्र के झरवलिया गांव के बिरजू ने जब अपने गांव के  लेखपाल साहब से सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी मांगी तो हल्का लेखपाल को नागवर लगी और उस दिव्यांग वृद्ध से चप्पल से बात करने की बात कह डाली। जिसे लेकर बात इतनी आगे बढ़ गई की लेखपाल साहब ने अपने पैरों से चप्पल निकाला और वृद्ध पर दे- दना-  दन चप्पलों की बारिश कर दी।

दबंग लेखपाल की करतूत किसी ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में इसको वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद महाराजगंज जिले की कानून व्यवस्था को लेकर तरह-तरह की लोगों के द्वारा अंगुलियां उठाई जा रही हैं कि यह कैसा राज है जहां योजनाओं की जानकारी मांगने पर जिम्मेदार राजस्व कर्मी ट्राईसाईकिल पर बैठे वृद्ध दिव्यांग को चप्पलें से पीट रहा है जिसे जरा सा भी कानून का खौफ नहीं है।

कैसरगंज से लोकसभा प्रत्याशी विनय कुमार के PM मोदी पर की अभद्र टिप्पणी

आपको बता दें कि बिरजू को किसी भी तरह का कोई सरकारी योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिला है न ही रहने के लिए छत है ,और न हीं  मिल रहा है इस बुजुर्ग दिव्यांग के ऊपर दो बेटियों का बोझ भी है और किसी तरह वो अपना घर चलाने में लगा है लेकिन हल्का लेखपाल साहब बिना पैसा लिए उसको खसरा नहीं देंगे तो क्या वह अपना घर कैसे चलाएगा , वह बीजेपी की मदद से अपने घर को सवारने में लगा है लेकिन अभी तक वो सफल नहीं हो पाया ।

LIVE TV